अध्यात्म

आस्था व समरसता की यात्रा

(मनोज कुमार अग्रवाल-हिफी फीचर)
समय के साथ-साथ परिवर्तन संसार का नियम है। ऐसे समय मे जब भारतीय डेमोग्राफी को प्रभावित करने के लिए देश विरोधी ताकतों द्वारा विदेशी फंडिंग से लवजेहाद और धर्मांतरण की बड़ी साजिश चल रहीं हैं। वहीं अनेक ईसाई मिशनरिया गुपचुप ढंग से धर्मांतरण के काम को अंजाम दे रही है, तब एक सुप्त समाज के जागरण के लिए समेकित प्रयास जरूरी हो जाता है।
इस वसुंधरा को जीवंत रखने का दायित्व जिंदा कौमों का होता है। यदि जिंदगी है तो उसमे और उमंग भी होना चाहिए। इसी उत्सव उल्लास उमंग का यदि करीब से अनुभव महसूस करना चाहते हैं तो सावन माह में गंगा जल ला रहे करोड़ों कांवड़ियों को देखिए। छोटे अधोवस्त्रों में कांधे पर कांवड़ लेकर पवित्र जल से अपने आराध्य भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए सैकड़ों-हजारों किलोमीटर की कष्ट भरी पदयात्रा हर किसी के बूते की बात नही है। दस से पंद्रह दिन के लिए अपने घर बार नौकरी व्यापार को छोड़ कर भगवा अधोवस्त्रों में दुरूह यात्रा करना और जो सहयात्री हैं उनको परिवार मानना आसान नहीं है। एक कांवड़िया जब अपने घर से जल लेने के लिए कांवड उठा लेता है तो वह सिर्फ भोला कहलाता है, उसकी पहचान जाति वर्ण क्षेत्र से नहीं होती है। जान लीजिए कि यात्रा के दौरान तमाम सौंदर्य प्रसाधन साबुन मंजन क्रीम का उपयोग भी वर्जित होता है। कांवड़ यात्रा स्वयं में एक साधना है अब इस में धर्म अध्यात्म के साथ राष्ट्र व धर्म रक्षा के लिए जागरूकता फैलाने का ध्येय भी जुड़ा है। आपको बता दें कि सबसे अधिक कांवड़ यात्री उत्तराखंड के हरिद्वार से गंगा जल ले कर उठाते हैं। भगवान शिव की आराधना के लिए श्रावण मास श्रेष्ठ माना जाता है। इस महीने जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ धाम की यात्रा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं, उसी प्रकार शीघ्र प्रसन्न होने वाले आशुतोष भगवान शिव शम्भू के जलाभिषेक के लिए लाखों युवा, बूढ़े और किशोर भक्तों द्वारा कांवड़ में पवित्र नदियों का जल भर कर ले जाने की परम्परा लम्बे समय से चली आ रही है।श्रावण मास में कांवड़ उठाकर शिवालयों में गंगा जल चढ़ाने की शिव भक्तों की इस परम्परा ने आज एक मेले का रूप धारण कर लिया है। इनमें मात्र कंधे पर कांवड़ उठाकर चलने वाले भक्त ही नहीं होते, दंडवत होकर भारी कष्ट उठाते हुए सारा मार्ग लेट कर पूरा करने वाले शिव भक्त भी होते हैं। इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह से जारी है।कांवड़ यात्रियों पर पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया जा रहा है तथा कांवड़ यात्रा मे शामिल झाकियां मौजूदा समय में धर्म समाज और राष्ट्र के सामने आ रही चुनौतियों के प्रति जागरूक करने का भी प्रयास कर रहीं हैं। भक्तों को आकर्षित कर रही हैं हजारों झांकियां देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज को कायरता त्याग कर धर्म समाज की सुरक्षा रक्षा के लिए बिना जाति भाषा भेदभाव के एकजुट होकर धर्मांतरण और लवजेहाद में लगी असामाजिक चरमपंथी ताकतों के खिलाफ जागरूक करने का भी बहुत बड़ा काम कर रहीं हैं। इसी कड़ी में हिन्दू जागरण मंच श्रीगंगानगर नगर राजस्थान के स्वयंसेवी कांवड़ियों द्वारा लवजेहाद के खिलाफ एक मार्मिक झांकी हरिद्वार से श्रीगंगानगर तक की कांवड यात्रा में शामिल कर समाज में जागरूकता का प्रभावी संदेश दिया गया। इसी तरह बागपत (उत्तर प्रदेश) से लाई गई बुल्डोजर कांवड़ लोगों के आकर्षण का विषय बनी हुई है। इसमें बुल्डोजर पर भगवान शिव की भव्य प्रतिमा को भगवा ध्वज के साथ स्थापित किया गया है।एक कांवड़ यात्रा आप्रेशन सिंदूर के थीम पर भी निकाली गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सेना का चित्र लगाया गया है और शहीद जवानों के फोटो लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई है। मेरठ के 4 किसान भाई अपने माता-पिता को कंधे पर बिठा कर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं और प्रतिदिन लगभग 15 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। इससे पूर्व इन चारों भाइयों ने अपने दादा-दादी को भी इसी प्रकार 2 बार कांवड़ यात्रा करवाई थी। इसी प्रकार मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर बिठाकर उसके स्वास्थ्य की कामना के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर 2 बच्चों के साथ कांवड़ लेकर निकली है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांवड़ सेवा शिविर में पहुंची कैराना की सांसद इकरा हसन ने अपने हाथों से भोजन परोस कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की और शिव भक्तों की सेवा कर सबका दिल जीत लिया। श्पटनाश् जिले के मारूफगंज स्थित श्विशाल शिवधारी संघश् के 500 से अधिक शिवभक्तों ने सुल्तानगंज से गंगाजल भर कर 54 फुट लम्बी विशाल कांवड़ के साथ देवघर के लिए यात्रा शुरू की है। इस कांवड़ पर चांदी का मंदिर, चांदी की छतरी और 6 बड़े घड़े लगे हैं जिनमें कुल 50 लीटर गंगा जल भरा गया है।
हरिद्वार से निकाली गई एक अन्य कांवड़ यात्रा में गऊमाता की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग की गई है। इसमें कांवड़िए गंगा जल लेकर एक विशेष रथ पर गाय माता की प्रतिमा को स्थापित कर पैदल चल रहे थे बागपत में सोने का काम करने वाले एक शिव भक्त अंकित ने भगवान भोले नाथ की भक्ति में ऐसा रंग जमाया है कि जगह-जगह लोग उसे देखने को रुक जाते हैं। वह अपनी गोल्डन मोटरसाइकिल पर सोने जैसी चमकती शिव प्रतिमा को विराजमान कर हरिद्वार से जल लेकर निकले हैं।कभी वह भोले बाबा की प्रतिमा को मोटरसाइकिल पर बिठा देते हैं तो कभी श्रद्धा से अपने सिर पर उठा लेते हैं। कहीं लोग फूलों की मालाएं पहनाकर उनका स्वागत करते हैं तो कहीं उनके पैरों में फूल बिछा कर आशीर्वाद ले रहे हैं और भोले बाबा की जय, गोल्डन बाबा की जय के नारे लगाते हैं।
ऐसे शिवमय वातावरण के बीच कहा जाता है कि चंद कांवड़ियों के वेश में कुछ असामाजिक तत्वों से ऐसी हरकतें हुईं, जिनमें पुलिस को कांवड़िया वेश धारी फर्जी भक्तों पर लाठियां बरसानी पड़ीं। बस्ती जिले में एक धार्मिक स्थल को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते कांवड़ियों ने हंगामा किया तथा बैरियर एवं पोस्टर उखाड़ कर आग लगा दी। इस तरह के हालात में हम तो यही कहना चाहेंगे कि जिस भावना से शिवभक्त कांवड़ लेकर निकले हैं, उसकी गरिमा बनाए रखें और अपने किसी कृत्य से आलोचना के पात्र न बनें।वहीं सोशल मीडिया पर जानबूझकर धर्म व संस्कृति विरोधी ताकतें कांवड़ यात्रा के खिलाफ दुष्प्रचार के टूल किट का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे लोगों से सावधान रह कर यात्रा की गरिमा और पवित्रता को बनाए रखने के लिए कृतसंकल्प होना चाहिए। अपने आसपास मर्यादा तोड़ रहे कांवड़िया वेशधारी को पहले समझाने का प्रयास करें, नहीं माने तो पुलिस को सौंप दें। कांवड़ यात्रा को दूषित होने से बचाना सभी श्रद्धालुओं का कर्तव्य है । (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button