ट्रम्प ने बाइडेन के आदेश किये रद्द

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो भी दस्तावेज पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऑटोपेन मशीन से साइन किए थे, वे सब अब रद्द हो गए हैं। ट्रंप ने दावा किया कि बाइडेन के लगभग 92 फीसदी ऑर्डर इसी मशीन से साइन हुए थे। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, श्स्लीपी जो बाइडेन ने ऑटोपेन से जो भी कागजात साइन किए, वे सब टर्मिनेट किए जाते हैं। उनका कोई कानूनी असर नहीं रहेगा। ऑटोपेन का इस्तेमाल तभी जायज है जब राष्ट्रपति खुद खास तौर पर इजाजत दे। ट्रंप ने आगे कहा कि बाइडेन के सारे एग्जेक्यूटिव ऑर्डर और बाकी जो भी चीजें उन्होंने सीधे अपने हाथ से साइन नहीं कीं, वे सब रद्द की जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बाइडेन के आसपास के श्रैडिकल लेफ्ट के पागल लोगों’ ने ओवल ऑफिस में रिजॉल्यूट डेस्क के इर्द-गिर्द घेर कर उनसे राष्ट्रपति पद छीन लिया था। ट्रंप ने चेतावनी दी, जिन लोगों ने ऑटोपेन चलाया, उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से ऐसा किया। जो बाइडेन इस प्रक्रिया में शामिल ही नहीं थे। अगर बाइडेन कहें कि उनके स्टाफ ने उनकी इजाजत से ऐसा किया, तो उन पर झूठी गवाही का मुकदमा चलाया जाएगा।
बता दें कि ट्रंप लंबे समय से कहते आए हैं कि उम्र और दिमागी हालत की वजह से बाइडेन अपने कार्यालय पर कंट्रोल नहीं रख पाते थे। उन्होंने पहले भी कई बार बाइडेन के ऑटोपेन इस्तेमाल करने पर सवाल उठाए थे। हालांकि व्हाइट हाउस में ऑटोपेन का इस्तेमाल दशकों से आम बात रही है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि बाइडेन की इस पर निर्भरता साबित करती है कि वह अपने राष्ट्रपति काल में असल कंट्रोल में नहीं थे। इसी दिन ट्रंप ने एक और बड़ा फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि अब सभी ‘तीसरी दुनिया के देशों’ से अमेरिका में आने वाली इमिग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दिया जाएगा ताकि बाइडेन के समय में आए लाखों गैर-कानूनी प्रवासियों को बाहर निकाला जा सके।ट्रंप ने लिखा, मैं सभी थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली इमिग्रेशन को स्थायी रूप से रोक रहा हूं। इससे अमेरिकी सिस्टम को सुधारने, बाइडेन के समय में ऑटोपेन से होने वाली सारी गैर-कानूनी एंट्री खत्म करने, और उन सबको बाहर निकालने का मौका मिलेगा जो अमेरिका के लिए फायदा नहीं पहुंचाते या हमारे देश से मुहब्बत नहीं कर सकते।



