ट्रम्प ने नरेन्द्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी बधाई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कर बधाई दी। ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बताते हुए उनकी तारीफ की और रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए भारत के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया। यह फोन कॉल दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, खासकर तब जब हाल ही में व्यापार और टैरिफ को लेकर कुछ तनाव देखा गया था। ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ट्रुथ सोशल पर लिखा, मैंने अपने दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर अच्छी बातचीत की। मैंने उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में आपके समर्थन के लिए शुक्रिया!- प्रेसिडेंट डीजेटी। ट्रंप ने अपने शुरुआती अक्षरों के साथ इस पोस्ट को साइन किया, जो इस बातचीत के निजी और दोस्ताना लहजे को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस कॉल के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मेरे मित्र प्रेसिडेंट ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। मैं भी भारत-अमेरिका के बीच व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। यह फोन कॉल जून में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई ट्रंप और पीएम मोदी की आखिरी बातचीत के बाद पहली कॉल थी। उस समय के बाद से दोनों देशों के बीच कुछ तनाव देखा गया, खासकर जब ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए, जिसमें रूस से तेल खरीदने पर 25 फीसदी टैरिफ भी शामिल था।