चीन से व्यापार समझौते को ट्रम्प ने 90 दिन बढ़ाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को चीन के साथ व्यापार समझौते को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है, जिससे कम से कम दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच एक बार फिर खतरनाक टकराव टल गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा कि उन्होंने चीन के टैरिफ विस्तार के लिए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, और समझौते के अन्य सभी तत्व समान रहेंगे। इतना ही नहीं, ट्रंप ने यहां तक कह दिया कि शी जिनपिंग के साथ उनके संबंध बहुत अच्छे हैं और चीन काफी अच्छे से व्यवहार कर रहा है। अमेरिका की नरमी से लगता है कि संभवतः इस वर्ष के अंत में ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। दोनों देशों के बीच शिखर सम्मेलन का रास्ता साफ हो गया है। चीन के साथ व्यापार करने वाली अमेरिकी कंपनियों ने भी ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया है।जून में, दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए एक समझौता किया था। अमेरिका ने कहा था कि वह कंप्यूटर चिप तकनीक और पेट्रोकेमिकल उत्पादन में प्रयुक्त होने वाले ईथेन पर निर्यात प्रतिबंध हटाएगा और चीन अमेरिकी कंपनियों के लिए दुर्लभ मृदा खनिजों तक पहुंच को आसान बनाने पर सहमत हुआ था।
बता दें कि चीन पर लगने वाली टैरिफ की पिछली समयसीमा 12 अगस्त रात 12.01 बजे समाप्त होने वाली थी। अगर टैरिफ को लेकर ऐसा कुछ होता, तो अमेरिका चीनी आयात पर पहले से ही 30 फीसद से ज्यादा कर लगा सकता था, और बीजिंग भी चीन को होने वाले अमेरिकी निर्यात पर जवाबी शुल्क बढ़ाकर जवाबी कार्रवाई कर सकता था। ट्रंप के इस टैरिफ विराम से दोनों देशों को अपने मतभेदों को सुलझाने का समय मिल गया है।