ट्रम्प ने भारत को और ज्यादा टैरिफ लगाने की दी धमकी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर अभी और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने यह धमकी पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर शुरुआती प्रतिबंध लगाए गए हैं और संकेत दिया कि उन्होंने अभी तक दूसरे या तीसरे चरण के प्रतिबंध नहीं लगाए हैं। यानि अभी दूसरा और तीसरा चरण बाकी है।
व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने यह जवाब दिया है। उन्होंने एक तरफ से भारत पर अभी और अधिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। उनसे एक पोलिश पत्रकार ने पूछा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति ट्रंप की कथित निराशा के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस सवाल से ट्रंप बौखला गए। उन्होंने कहा, आप कैसे कह सकते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? भारत, जो चीन के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है, उस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। यह कोई कार्रवाई नहीं है? और अभी तो मैंने अगला चरण लागू ही नहीं किया है। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने दो सप्ताह पहले चेतावनी दी थी कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और वही हुआ। इसके अलावा चीन की सैन्य परेड में पुतिन, किम जोंग उन और शी जिनपिंग की मौजूदगी पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वे मास्को पर दूसरा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि ष्हम किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेंगे।