नेतन्याहू को युद्ध विराम के लिए राजी करेंगे ट्रम्प

गाजा में युद्धविराम को लेकर बड़ी खबर है। एक सवाल के जवाब में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक हम इसे सुलझा लेंगे।’ पिछले कई हफ्तों में, ट्रंप ने बार-बार समझौते पर पहुंचने के लिए समय-सीमाएं बताई हैं, जो गलत साबित हुईं। केंद्रीय नुसेरात शरणार्थी शिविर में एक जल संग्रहण केंद्र पर इजरायली मिसाइल हमला हुआ , जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए। मेडिकल सूत्रों के अनुसार, मृतकों में सात बच्चे थे जो पीने का पानी लेने के लिए कतार में खड़े थे। कम से कम 17 अन्य घायल भी हुए हैं। इजरायली सेना ने गाजा सिटी बाजार पर हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन कहा कि नुसेरात पर उसका हमला एक फिलिस्तीनी लड़ाके को निशाना बनाकर किया गया था। तकनीकी खराबी के कारण उसका टारगेट शिविर की तरफ बदल गया था। गाजा में 21 महीने से जारी युद्ध में 58,000 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने अपनी गिनती में नागरिकों और हमास लड़ाकों के बीच अंतर नहीं किया है, लेकिन कहा है कि मृतकों में आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं। यह मृतक संख्या ऐसे समय में सामने आई है, जब इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में वार्ता हो रही है।
मिडिल ईस्ट का एक और देश संघर्ष का क्षेत्र बना हुआ है। दरअसल, दक्षिणी सीरिया के ड्रूज शहर स्वेदा में बेडौइन जनजातियों और स्थानीय लड़ाकों के बीच लड़ाई में कई लोग मारे गए हैं। ताजा की झड़पें इस क्षेत्र में घातक हिंसा का पहला मामला है, क्योंकि अप्रैल और मई में ड्रूज समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए थे। दूसरी ओर ईरान के राष्ट्रपति सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक कर रहे थे, तभी इजरायल ने हमला कर दिया। इस हमले में राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन बाल-बाल बच गए।