छोटी भूमिका से तृप्ति को मिली बड़ी सफलता

कई फिल्मों में शानदार काम करने के बाद भी वो पहचान हासिल नहीं कर सकी, लेकिन फिर एक 900 करोड़ी फिल्म में उन्हें छोटा और प्रभावी रोल मिला और इसी से उनकी किस्मत पलट गई। एक्ट्रेस के पास फिल्मों की झड़ी लग गई और सिर्फ दो साल में ही वो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गईं। ये कहानी तृप्ति डिमरी की है। एक ऐसी अभिनेत्री, जिसने बिना किसी गॉडफादर या सिफारिश के अपनी जगह बनाई और आज बॉलीवुड की सबसे भरोसेमंद अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं।दिल्ली में जन्मी और उत्तराखंड की शांत वादियों से जुड़ी तृप्ति का सफर बेहद साधारण शुरुआत से शुरू हुआ। उनका अभिनय से रिश्ता बचपन में ही जुड़ गया था, जब उन्होंने अपने स्कूल की रामलीला में एक डायन की भूमिका निभाई, क्योंकि उस समय मुख्य भूमिकाएं सिर्फ लड़कों को दी जाती थीं। इस छोटी-सी भूमिका ने उनके भीतर की कलाकार को जन्म दिया। उनके पिता ने संवाद याद करने में मदद की और शायद यही पहली सीढ़ी थी उस सपने की, जो उन्हें बॉलीवुड तक ले आया।फिलहाल वे सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धड़क 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके काम की सराहना हो रही है। इसके अलावा वह शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म और गुलाम 2 में भी नजर आने वाली हैं।
तृप्ति ने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की फिर धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा, लेकिन यह रास्ता आसान नहीं था। शुरुआत में उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा। एक बार एक निर्देशक ने उन्हें यह कहकर खारिज कर दिया कि वह स्क्रीन पर चल भी नहीं सकतीं, पर तृप्ति ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने हुनर को तराशा और अपने आत्मविश्वास को बनाए रखा। शुरुआती कुछ फिल्में भले ही ज्यादा लोकप्रिय नहीं रहीं, लेकिन उनके ईमानदार अभिनय ने इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों का ध्यान जरूर खींचा।उनकी असली पहचान बनी रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल से। भले ही इस फिल्म में उनकी भूमिका सीमित थी, लेकिन उनका प्रभाव बेहद गहरा था। (हिफी)