टीवी की चहेती गोपी बहू को रियल लाइफ में मिल गया साथी

स्टार प्लस के लोकप्रिय टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जिया मानेक को उनकी लाइफ का असल साथिया मिल गया है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने साथी अभिनेता वरुण जैन से शादी कर ली है। इस खुशखबरी को जिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास कैरोसेल पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी शादी की पहली झलकियां भी दीं, जिसमें दोनों को पारंपरिक और खूबसूरत परिधानों में देखा जा सकता है।
पोस्ट के कैप्शन में जिया ने लिखा, ईश्वर और गुरु की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। हाथ में हाथ डाले, दिल से दिल मिलाते हुए। हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं। अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हैं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया। श्रीमान और श्रीमती जिया और वरुण के रूप में जीवन भर की हंसी, रोमांच, यादों और साथ के लिए शुभकामनाएं। इस खास मौके पर जिया मस्टर्ड येलो रंग की खूबसूरत साड़ी में नजर आईं, जो उनके आकर्षक लुक को और भी निखार रही थी।वहीं वरुण जैन भी इसी रंग की पारंपरिक पोशाक में उनके साथ साथ कदम बढ़ाते हुए चार चांद लगा रहे थे।
वरुण जैन एक जाने-माने टेलीविजन अभिनेता हैं, जिन्होंने हिट शो ‘दीया और बाती हम’ में ‘मोहित अरुण राठी’ के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद उन्होंने कई अन्य टीवी सीरियल्स जैसे ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’, ‘जमाई 2.0’ आदि में भी अपनी छाप छोड़ी है। (हिफी)