फिल्मी

‘मिसेज फनीबोन्स’ का सीक्वल ला रहीं ट्विंकल

बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल का ऐलान किया है। ट्विंकल खन्ना कई रोल निभाती हैं वो एक कॉलमनिस्ट हैं, लेखिका हैं, ऑथर हैं, होस्ट हैं, और सबसे बढकर ‘मिसेज फनीबोन्स’ हैं!ट्विंकल ने अपनी मशहूर किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ के सीक्वल ‘मिसेज फनीबोन्स रिटनेस’की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर किताब की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा हर बुक टूर में मुझसे यही पूछा गया कि ‘मिसेज फनीबोन्स का सीक्वल कब आएगा, तो लीजिए, आखिरकार आ गया! दस साल ,औरतों की जिंदगी, राजनीति, गॉडमैन, न्यूज, खोना, गम, उम्र और हँसी पर लिखते हुए बीत गए। एक दशक जिसमें मैंने देखा कि भारत औरतों को कैसे देखता है , और मैं भारत को कैसे देखती हूँ। ‘मिसेज फनीबोन्स रिटनेस’ वो अब उम्र में बड़ी है, दिमाग में चैड़ी है, पर क्या वो और समझदार हुई है? इस नई किताब में ट्विंकल खन्ना और ज्यादा नुकीली नजर, हाजिरजवाबी और व्यंग्य लेकर लौट रही हैं। उनके फैंस पिछले दस सालों से इस सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, और अब उनके पास एक और बेस्टसेलर जोडने का मौका है। ट्विंकल की पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स सी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉ लाइक मी (2015) उनकी अखबार की कॉलम्स पर आधारित थी, जो अपनी ईमानदार और मजेदार बातों के लिए बहुत पसंद की गई थी। उनकी पिछली किताब वेलकम टू पैराडाइज में प्यार, खोने और आत्म-खोज की भावनाओं को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया था। अब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटनेस’ के साथ, ट्विंकल खन्ना अपने लेखन सफर में एक और सुनहरी उपलब्धि जोडने जा रही हैं। फिलहाल, इस नई किताब की लांच डेट का ऐलान होना बाकी है। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button