उर्वशी रौतेला ने 7 करोड़ की पहनी ड्रेस

हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सोने और हीरे से जड़ी ड्रेस पहनकर सुर्खियों में आ गई हैं। इस एक्ट्रेस ने सनी देओल के साथ फिल्म सिंह साहब द ग्रेड में काम किया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की। उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सच में अपनी अलग ही लीग में खड़ी हैं। ग्राजिया मिंत्रा ग्लैमी अवॉर्ड्स 2025 में इस ग्लोबल सुपरस्टार ने सिर्फ रेड कार्पेट पर चहलकदमी नहीं की। उन्होंने पूरे शाम को अपने नाम कर लिया। प्रतिष्ठित ग्लोबल फैशन आइकॉन 2025 खिताब जीतकर उर्वशी ने लक्जरी, एलीगेंस और इंटरनेशनल ग्लैमर की परिभाषा ही बदल दी। सबसे ज्यादा चैंकाने वाली बात थी उनका बेहतरीन आउटफिट 7 करोड़ रुपये की कीमत वाली वह अद्भुत ड्रेस जिसे सच्चे सोने और हाथ से जड़े डायमंड्स से बनाया गया था। बेलारूस की मशहूर कुट्योर डिजाइनर डाशा द्वारा डिजाइन की गई यह क्रिएशन फैशन से कहीं आगे थी। यह पहनने योग्य कला थी। इसका हर इंच ऐसी चमक बिखेर रहा था कि नजरें हटाना नामुमकिन था। जैसे ही उर्वशी रेड कार्पेट पर उतरीं, माहौल बदल गया। कैमरे थम गए, फुसफुसाहटें बढ़ गईं, और अनुभवी फैशन क्रिटिक्स भी कुछ पलों के लिए निःशब्द रह गए। यह सिर्फ एक सेलिब्रिटी अपीयरेंस नहीं थी। यह एक सांस्कृतिक क्षण था, एक याद दिलाने वाला पल कि फैशन भी भावनाएं, कहानी और पावर बन सकता है। उनका आत्मविश्वास चुंबकीय था, और उनकी मौजूदगी बिजली की तरह असरदार लेकिन इतना भव्य आउटफिट पहनकर भी जिस गरिमा के साथ उन्होंने खुद को प्रस्तुत किया वही इस पल को सच में मानवीय बनाता है। उर्वशी रौतेला को ग्लोबल फैशन आइकॉन 2025 का खिताब मिलना कोई चैंकाने वाली बात नहीं यह तो मानो तय ही था। (हिफी)



