पिथौरागढ़ में 18 उम्मीदवारों की वैध सूची जारी

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के लिए आठ पदों के लिए 18 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच में वैध पाए गए। सांस्कृतिक सचिव पद पर एक प्रत्याशी का नामांकन निरस्त किया गया। जबकि कला, वाणिज्य, विज्ञान, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि के लिए किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एक नामांकन होने के कारण निर्विरोध निर्वाचन तय है। पिथौरागढ़ कैंपस में छात्रसंघ चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गई। छात्र अधिष्ठाता कल्याण डॉ. डीके उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए कवींद्र चंद, पीयूष उप्रेती, अनिल सिंह खड़ायत, उपाध्यक्ष पद पर सिद्धार्थ सिस्ताल, भूपेंद्र सिंह चलाल, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर ललिता बिष्ट, दिशा भट्ट के नामांकन सही पाया।
सचिव पद पर मुकेश कुमार, दिनेश प्रकाश, दीपक खड़का, संयुक्त सचिव पद पर नितेश सिंह उपरारी, विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश सिंह धामी, कबीर सिंह धामी, प्रियांशु सिंह देऊपा, प्रिया धामी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर मोहित पांडेय, सांस्कृतिक परिषद सचिव पद के लिए करन चंद्र तिवारी के नामांकन प्रपत्र सही पाए गए। सांस्कृतिक सचिव पद का उम्मीदवार अभिषेक पंत सांस्कृतिक परिषद और सांस्कृतिक क्रियाकलापों में भागीदारी करने का कोई भी प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं करा पाया, जिस कारण नामांकन समिति ने उसका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया।
नामांकन प्रपत्रों की जांच प्रो. सरोज वर्मा, शालिनी शुक्ला, कमलेश भाकुनी, गणेश चंद, दीपक कुमार ने की। इस दौरान डॉ. पंकज भट्ट, नीलाक्षी जोशी, पुष्पा पंत जोशी, प्रीति पंत, जगदीश बिष्ट, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे। कैंपस निदेशक डॉ. हेमचंद्र पांडेय ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी से उम्मीदवारों से सहयोग की अपील की है। कोतवाल हिमांशु पंत के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।