मंडला मर्डर्स से ओटीटी डेब्यू करेंगी वाणी कपूर

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर वेबसीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। नेटफ्लिक्स और वाय आर एफ एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित वेबसीरीज सीरीज मंडला मर्डर्स 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। यह सीरीज न केवल एक रहस्यमयी, पौराणिक-क्राइम थ्रिलर है, बल्कि अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए ओटीटी पर पहला कदम भी है।
वाणी कपूर, जो अब तक बड़े पर्दे पर अपनी क्षमता दिखा चुकी हैं, इस बार एक कठिन और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। इस किरदार को लेकर उन्होंने कहा, मैं कुछ बेहद खास और चुनौतीपूर्ण तलाश रही थी ताकि मेरा ओटीटी पर डेब्यू यादगार हो, और मंडला मर्डर्स जैसा प्लेटफॉर्म मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं ऐसी कहानी का हिस्सा बन रही हूँ जो शारीरिक और मानसिक रूप से मुझसे एक नया अवतार मांगेगी।
यह एक ऐसी शैली है, जिसमें मैंने पहले कदम नहीं रखा था। वाणी कपूर ने कहा,यह निडर निर्णय मुझे गहराई, संघर्ष और संवेदनशीलता की नई परतों से रूबरू करा रहा है और यही तत्व उत्कृष्ट कहानी कहने के लिए अहम हैं।सीरीज के रचयिता और निर्देशक गोपी पुथरन हैं।
वाणी कपूर ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में महिलाओं के लिए बेहतर अवसरों पर जोर देते हुए कहा, मुझे स्ट्रीमिंग से प्यार है क्योंकि यहाँ अभिनेत्रियाँ ‘मीटियर ’मजबूत और चुनौतीपूर्ण रोल्स हासिल कर पाती हैं, जो थिएटराइज्ड फिल्मों में अक्सर नहीं मिलते, क्योंकि वे अधिकांशतः पुरुष कलाकारों के इर्द.गिर्द रहते हैं। मंडला मर्डर्स का सीरीज का सह-निर्देशन मनन रावत द्वारा किया गया है और इसे वाईआरएफ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है।