वरीना हुसैन ने बाॅलीवुड में फिर की वापसी

कई साल पहले ऐसे ही एक बड़े बैनर के तले एक खूबसूरत हसीना लॉन्च की गई। फिल्म भले ही नहीं चली, लेकिन एक्ट्रेस की खूबसूरती की काफी चर्चा हुई। सोशल मीडिया पर भी ये हसीना पॉपुलर हो गईं, लेकिन फिर एक दिन अचानक ही ये एक्ट्रेस गायब हो गईं। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अयुष शर्मा संग डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन हैं। कभी बॉलीवुड में एक उभरते सितारे की तरह चमकीं वरीना हुसैन अचानक एक दिन सबकुछ छोड़कर गायब हो गईं। स्क्रीन से सोशल मीडिया से और यहां तक कि चर्चा से भी। अब सात साल बाद, उन्होंने एक नई पहचान के साथ वापसी की है। नई शुरुआत के साथ एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल दिया है। दिल्ली की सीमाओं से बाहर निकलने की चाह उन्हें मुंबई ले आई। वहां उन्होंने एड फिल्मों में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे अपना मुकाम बनाना शुरू किया। इसी दौरान सलमान खान की नजर उन पर पड़ी और उन्हें ‘लवयात्री’ में लॉन्च किया गया। हीरा वरीना यानी पूर्व में वरीना हुसैन की जड़ें अफगानिस्तान से जुड़ी हैं।
वरीना हुसैन अब हीरा वरीना बन चुकी हैं। साल 2018 में सलमान खान की फिल्म ‘लवयात्री’ से जब वरीना ने बॉलीवुड में कदम रखा तो सबकी निगाहें उन पर टिक गईं। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन वरीना की अभिनय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस की जमकर तारीफ हुई। उनके डेब्यू को लेकर बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म के बाद वह जैसे ओझल हो गईं। वरीना की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही। फिल्मों में आने से पहले वह दिल्ली में एक फैशन डिजाइनर के बुटीक पर काम करती थीं। महज 12वीं के बाद, उन्होंने सेल्स गर्ल की नौकरी शुरू की, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। जब यह रास्ता भी बंद सा लगने लगा, तो उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया। (हिफी)