फिल्मों से झटका खाकर विवेक बन गये बिजनेस मैन

बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चित नामों में से एक विवेक ओबेरॉय 3 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उन्होंने 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और साथिया, युवा, शूटआउट एट लोखंडवाला, ओमकारा और रक्त चरित्र जैसी कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से जबरदस्त नेम-फेम कमाया। विवेक ने 29 अक्टूबर, 2010 को प्रियंका अल्वा से शादी की और उनके एक बेटे और एक बेटी है। आज वह बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि एक मशहूर बिजनेसमैन के रूप में भी जाने-जाते हैं। एक्टिंग से ज्यादा बिजनेसमैन की दुनिया में एक्टिव हैं। विवेक ओबेरॉय दो दशकों से भी ज्यादा समय तक फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। उनका करियर जब आसमान छू रहा था तब एक्टर की जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा। जब उनका स्टारडम खतरा में आया तो उन्होंने कमाने की दूसरी राह चुन ली। ऐश्वर्या राय और सलमान खान से जुड़े एक निजी विवाद के कारण विवेक ओबेरॉय के करियर को बड़ा झटका लगा। विवेक ओबेरॉय ने अभिनय, फिल्म निर्माण और स्मार्ट बिजनेस ट्रिक के बल पर अपनी करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई। अपने बॉलीवुड करियर के अलावा, उन्होंने रियल एस्टेट में निवेश किया और अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की, जिससे उनकी कमाई और बढ़ गई। (हिफी)