फिल्मी

विवेक रंजन की द बंगाल फाइल्स सबसे ज्यादा चर्चित

विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बनती जा रही है। 16 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जो 16 अगस्त 1946 को कोलकाता में हुए डायरेक्ट एक्शन डे की पृष्ठभूमि पर आधारित है। द बंगाल फाइल्स, विवेक अग्निहोत्री की सच सामने लाने वाली चर्चित ट्रिलॉजी की आखिरी कड़ी है, जिसमें द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स शामिल हैं। जहां इसका दमदार टीजर दर्शकों को निडर कहानी की पहली झलक दिखा चुका है, वहीं कोलकाता में हुए ट्रेलर लॉन्च ने उत्सुकता को और बढ़ा दिया। इस फिल्म ने देशभर में चर्चा छेड़ दी है और हर जगह इसकी बात हो रही है।
फिल्म को सिर्फ समर्थन ही नहीं मिल रहा, बल्कि फिल्म को लेकर विवाद भी छिड़ गया है। फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने भी द बंगाल फाइल्स को लेकर अपना समर्थन किया है। उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से अपील की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग शांतिपूर्ण तरीके से होने दी जाए। निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स की स्क्रीनिंग 5 सितंबर को होने वाली है। जिसके जरिए मेकर्स ने बंगाल और भारत के इतिहास के एक काले और दर्दनाक अध्याय को सामने लाने की कोशिश है। कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च रोक दिया गया था। इस पर चिंता जताते हुए बंगाली सुपरस्टार विक्टर बनर्जी ने कहा, हमें लगता है कि पश्चिम बंगाल में होने वाली इस फिल्म की स्क्रीनिंग को भी जानबूझकर रोका या दबाया जा सकता है। ऐसे कदम न सिर्फ कला की आजादी छीनते हैं बल्कि लोगों को सच जानने और अपनी सोच रखने के अधिकार से भी दूर करते हैं। इसलिए हम भारत की माननीय राष्ट्रपति से अपील करते हैं कि फिल्म की स्क्रीनिंग बिना किसी डर या रुकावट के शांतिपूर्वक हो और कलाकारों व दर्शकों के अधिकार सुरक्षित रहें। द बंगाल फाइल्स को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसे अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button