फिल्मी

मौसमी के हाजिर जवाबी से जब राजकुमार ने लगाया ठहाका

हिंदी और बंगाली सिनेमा की एक चमकती एक्ट्रेस हुईं मौसमी चटर्जी, जिन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से सिर्फ दर्शकों ही नहीं मेकर्स के दिलों में खास जगह बनाई है। 1972 में फिल्म अनुराग से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली मौसमी ने अपनी प्रतिभा और हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती थीं। फिल्म चंबल की कसम शूटिंग के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ, जिसको सुनने के बाद राज कुमार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। 1980 में रिलीज हुई फिल्म श्चंबल की कसमश् में उन्होंने राजकुमार, शत्रुघ्न सिन्हा, फरीदा जलाल, अमजद खान और रंजीत जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। यह फिल्म उस साल की मोस्टअवेटेड फिल्मों में से एक थी, लेकिन बड़े सितारों के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। चंबल की कसम के सेट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा रंजीत ने द कपिल शर्मा शो में साझा किया था। उन्होंने बताया कि एक दिन राजकुमार ने सुझाव दिया, जानी, क्यों न हम मौसमी चटर्जी और मेरे साथ नदी में नहाने का एक सीन शूट करें? मौसमी ने तुरंत जवाब दिया, नहीं राज जी, मुझे तैरना नहीं आता। एक्ट्रेस की ये बात सुन राज कुमार ने उन्हें परेशान न होने की सलाह दी। राज कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया जानी। मैं रहूंगा तुम्हारे साथ, क्यों डरती हो, तो मौसमी ने मजाकिया अंदाज में कहा, अगर नदी में आपका विग उतर गया, तो आप पहले उसे बचाएंगे या मुझे? इस जवाब पर राजकुमार ठहाके मारकर हंस पड़े, जिससे सेट पर हल्का-फुल्का माहौल बन गया। मौसमी चटर्जी ने हिंदी सिनेमा में 1972 की फिल्म अनुराग से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1974 की सुपरहिट फिल्म ‘रोटी कपड़ा और मकान’ में काम किया। 1979 में वे अमिताभ बच्चन के साथ मंजिल में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने ‘आनंद आश्रम’, ‘बेनाम’ और ‘वतन के रखवाले’ जैसी फिल्मों में भी अहम किरदार निभाए। 2002 में मौसमी ने ‘ना तुम जानो ना हम’ में अभिनय किया, जिसमें ऋतिक रोशन, ईशा देओल और सैफ अली खान लीड रोल में थे। साल 2015 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ ‘पीकू’ में भी काम किया, जिसमें दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी थे। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button