याह्या सिनवार था गाजा का कसाई

हमास के नेता याह्या सिनवार को आखिरकार इजरायल ने मार गिराया। इजरायल याह्या सिनवार को खूंखार आतंकी मानता था। सिनवार की हत्या के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सिनवारी की मौत के बाद भी जंग जारी रहेगा। बता दें कि याह्या सिनवार को खान यूनिस का ‘कसाई’ और गाजा का लादेन कहा जाता था। आइए इस खबर में जानते हैं कि उसका यह नाम क्यों पड़ा। इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने हमला किया था। इसी हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था याह्या सिनवार। युद्ध के दौरान, सिनवार सार्वजनिक रूप से कभी सामने नहीं आया। सिनवार सालों से गाजा पट्टी के अंदर हमास का चीफ बना रहा। जुलाई में ईरान की राजधानी तेहरान में इजरायल के हमले में इस्माइल हानिया की हत्या के बाद सिनवार को समूह के शीर्ष नेता के रूप में चुना गया था। अब उसकी भी हत्या हो गई है।
याह्या सिनवार गाजा के खान यूनिस के शरणार्थी शिविर में 1962 में पैदा हुआ था। उसका पूरा नाम याह्या इब्राहिम सिनवार था। वह बचपन से स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना के आंदोलन से जुड़ गया था। साल 1989 में मात्र 18 साल की उम्र में सिनवार पर 2 इजरायली सैनिकों की हत्या का आरोप लगा। उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई थी। 2011 में कैदियों की अदला-बदली के दौरान उसे रिहा किया गया था। सिनवार अपनी क्रूरता के लिए कुख्यात था। उसने 12 संदिग्ध सहयोगियों की हत्या कर दी थी जिसके बाद उसे खान यूनिस का कसाई कहा जाने लगा था। उसके क्रूर व्यवहार के कारण ही उसे गाजा का लादेन भी कहा जाता है।