ट्रम्प के संदेशों से मोदी के साथ यारी की गाड़ी आई पटरी पर

अमेरिका और भारत के रिश्तों में बीते कुछ महीनों से जिस तरह की कड़वाहट दिख रही थी, आखिरकार अब वह धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया मैसेज और बयानों से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी यारी की गाड़ी वापस से पटरी पर लौटती दिख रही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रिश्तों में आई तल्खी की असली वजह खुद ही उजागर कर दी है। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि भारत पर लगाया गया 50 फीसदी टैरिफ सीधे तौर पर रूस से भारत की तेल खरीदारी के कारण था। उनके मुताबिक, भारत रूस का सबसे बड़ा ग्राहक बन चुका था और इसी वजह से उन्होंने यह कड़ा फैसला लिया। ट्रंप ने माना कि यह आसान फैसला नहीं था, लेकिन इसे उठाना पड़ा और इसी कदम से दोनों देशों के रिश्तों में दरार पड़ी। हालांकि, ट्रंप के सुर अब नरम पड़ चुके हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच यह विवाद जल्द सुलझ जाएगा। दरअसल, बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर हुए संदेशों के आदान-प्रदान ने इस रिश्ते को फिर से गर्मजोशी की ओर मोड़ दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत जारी है और वह व्यक्तिगत रूप से इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि जल्द ही दोनों देश किसी सफल निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लिखा था, ‘मैं आने वाले हफ्तों में अपने बहुत अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्रंप के इस संदेश का जवाब एक्स पर दिया। उन्होंने लिखा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी हैं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।