नेपाल में 17 नये राजनीतिक दलों ने किया पंजीकरण के लिए आवेदन

नेपाल में गत महीने हुए जेन-जेड आंदोलन के बाद आगामी 5 मार्च को निर्धारित आम चुनावों से पहले लोगों में विधायक, सांसद और मंत्री बनने की चाहत जाग उठी है। ऐसे में इस बार नेपाल चुनावों में भाग लेने के इरादे से 17 नए राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग (ईसी) में पंजीकरण के लिए आवेदन दाखिल किए हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ईसी के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराई ने बताया कि इनमें से सात दलों ने 12 सितंबर को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद आवेदन किया, जबकि शेष 10 दलों ने घोषणा से पूर्व ही आवेदन प्रस्तुत कर दिया था। इनमें से दो नए दलों ने दावा किया है कि वे जेन-जेड के उन प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले महीने केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंका था। श्जेन-जेडश् उन युवाओं को कहा जाता है, जिनका जन्म 1997 से 2012 के बीच हुआ है। इस आंदोलन के बाद नेपाल के लोगों में अपनी नई पार्टियां गठित कर नेता और मंत्री बनने की ललक पैदा हो गई है।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने पिछले महीने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले) के ओली के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। प्रधानमंत्री कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति पौडेल ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया और नए चुनाव 5 मार्च 2026 को कराने की घोषणा की। इन नए आवेदनों के साथ ही चुनाव आयोग में पंजीकृत राजनीतिक दलों की कुल संख्या बढ़कर 124 हो गई है। ईसी के प्रवक्ता ने बताया कि आयोग फिलहाल नए दलों द्वारा जमा दस्तावेजों की जांच कर रहा है, ताकि औपचारिक स्वीकृति प्रदान की जा सके।
नए राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गई है। ऐसे में नई पार्टियों के लिए आवेदन की संख्या और बढ़ सकती है।



