फिलीपींस में कालमेगी तूफान से 90 लोगों की मौत

फिलीपींस तूफान कालमेगी से मची तबाही से जूझ रहा है, जिसके कारण मध्य क्षेत्र में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता हैं। बुरी तरह प्रभावित सेबू प्रांत के एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि एक तटीय कस्बे से 35 शव बरामद किए गए हैं, जिससे प्रांत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने पहले तूफान से प्रभावित अन्य प्रांतों में कम से कम 17 अतिरिक्त मौतों की सूचना दी थी। समाचार एजेंसी एपी के अनुसार, अधिकांश मौतें सेबू प्रांत में हुईं, जहां अचानक आई बाढ़ ने आवासीय क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग छतों पर फंस गए तथा वाहन बह गए, जो अभी भी सितम्बर में आए घातक भूकंप से उबर रहे थे।
अधिकतर लोगों की मौत भीषण बाढ़ में फंसने और तेज बहाव में बह जाने के कारण हुईं है। एक अलग घटनाक्रम में सेना ने यह जानकारी दी कि कालमेगी से प्रभावित प्रांतों को मानवीय सहायता पहुंचाने जा रहा फिलीपीन वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर दक्षिणी अगूसन डेल सूर प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। हालांकि हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। नागरिक सुरक्षा कार्यालय के उप प्रशासक और प्रांतीय अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश लोगों की मौत मध्य प्रांत सेबू में हुई, जहां कालमेगी के कारण अचानक बाढ़ आ गई और नदियां उफान पर पहुंच गईं।



