कथित आशिकों से बचने के लिए जाह्नवी ने बनाया नकली पति

जाह्नवी ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने एक बार फ्लर्टिंग से बचने के लिए दोस्त औरी को अपनी नकली पति बना लिया था। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि ओरी बॉलीवुड के पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं।
एक पार्टनर ने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए जो रोमांटिक काम किया है, उसे शेयर करते हुए, जाह्नवी कपूर ने कहा, मैं कहूंगी कि उसने बहुत लंबी यात्रा की थी, बहुत लंबा सफर तय किया था, थोड़े समय के लिए मुझसे मिलने आया था। एक बार लंदन से बॉम्बे, मुझसे लगभग पांच घंटे मिलने के लिए क्योंकि मुझे एक बहुत बुरा सपना आया था और मैं घबरा रही थी।
अनचाहे प्रस्तावों को ठुकराने के अपने सबसे बेतुके बहाने के बारे में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा, मैंने कई बार कहा है कि मैं शादीशुदा हूं। कोई मुझसे पर्सनली मिलने आया है, ज्यादातर भारत से बाहर से। लॉस एंजिल्स में कई वेटर मुझे अपना फोन नंबर भेजते थे या मेरे लिए कुछ ऐसा लाते थे जो मैंने ऑर्डर नहीं किया था। मैं एक बार औरी के साथ थी और मैंने कहा कि वह मेरा पति है।
जाह्नवी कपूर ने प्यार के बारे में कहा, मुझे नहीं लगता कि प्यार सिर्फ रोमांटिक होता है। हम दोनों को अपने काम से बहुत प्यार है। हमारे मुश्किल दिनों में, हम इस बारे में नहीं सोच रहे थे कि आखिर हम क्या करेंगे या हमें क्या-क्या इनाम मिलेंगे, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा था। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से सिनेमा के प्यार के लिए था या इस विचार के लिए कि हम कुछ ऐसा बनाएंगे जो देखने में मजेदार और यादगार हो। जाह्नवी अपनी आज ही रिलीज हुई फिल्म परमसुन्दरी के बारे मंे बता रही थीं। (हिफी)