लेखक की कलम

रिश्ते-नाते, प्यार-वफा सब…

भारतीय समाज जो सदियों से आत्मीयता, बंधुत्व और आदर्श परिवार संयोजन का प्रतीक रहा, अब स्वार्थ द्वेष और हिंसा की चपेट में आ रहा है। हाल ही में एक समाचार और वायरल विडियो चर्चा में बनी जिसमें सेवा काल में बदमाशों के छक्के छुड़ाने वाले पुलिस के रिटायर्ड डीएसपी को पत्नी और बेटों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। 31 मार्च 2025 को रिटायर हुए डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव की पत्नी अपने दो बेटों सहित पहुंची। एक बेटा अपने पिता प्रतिपाल की छाती पर बैठ गया और दूसरे ने रस्सी से उनके पैर बांध दिए। इस बीच पत्नी उनका मोबाइल और एटीएम लेकर चलती बनी। आजकल धन संपत्ति और अवैध संबन्धों की खातिर अपनो का खून बहाने का सिलसिला जारी है।
आपको बता दें कि 29 अगस्त को ही औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने शराब के पैसों के विवाद में अपने पिता को पत्थर से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को एक घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय साहब लाल उर्फ कौवा का अपने पिता गंगा सिंह से शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर आरोपी ने देर रात छत पर सो रहे पिता के सिर पर पत्थर के टुकड़े से जोरदार वार कर दिया। 29 अगस्त को ही ऐसी ही दूसरी वारदात यूपी के ही हरदोई में हुई। सांडी थाना क्षेत्र के देईचोर अंटवा गांव में नशेड़ी बेटे ने पिता की घूंसे मार मारकर हत्या कर दी। पिता को पीटने से पहले बेटा मां को पीट रहा था। इसी दौरान घर पहुंचे पिता ने बीच-बचाव किया तो बेटे ने उनकी हत्या कर दी।
30 अगस्त को हापुड़(यूपी) के ततारपुर में एक कलयुगी बेटे ने 12 लाख की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करा दी। वजह थी पिता का जमीन को लेकर वैद्य के पुत्र के प्रति झुकाव। हत्यारों ने किसान का गला रेतकर और मुंह कुचलकर हत्या की। फरीदाबाद ( हरियाणा) में बीपीटी क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में पुलिस ने जब उनके बेटे से पूछताछ की तो उसने चैंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि दरवाजा नहीं खोलने पर उसने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद वह घबरा गया और मां के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली। लाश को बोरे में भरकर उसे सूरजकुंड रोड पर अरावली की पहाड़ियों में फेंक दिया।
30 अगस्त को एक और बेहद निर्ममता भरा मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में नशे में चूर एक पिता ने अपने सात महीने के दुधमुंहे बच्चे की खेल-खेल में जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व 5 अगस्त को मध्यप्रदेश के इंदौर के एरोड्रम इलाके में एक चैंकाने वाली वारदात सामने आई थी, जहां संपत्ति और शराब को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने ही बेटे की मोगरी मारकर हत्या कर दी और 9 अगस्त को औरैया (उत्तर प्रदेश) के बिधुना गांव में रक्षाबंधन के दिन एक 14 वर्षीय किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या कर देने के आरोप में उसके ही चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार 8 जुलाई को यूपी के वाराणसी के कैंट क्षेत्र में संपत्ति विवाद के चलते बेटे ने पिता और बहन की इमामदस्ते से पीटकर हत्या कर दी। मृतक 78 वर्षीय रूपचंद्र और उनकी बेटी शिवकुमारी हैं। आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया। बीती 10 जुलाई को गुरुग्राम (हरियाणा) में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। राधिका यादव नाम की बेटी, जो एक टेनिस खिलाड़ी थी और टेनिस अकादमी चला रही थी, को उसके पिता ने तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया।
10 अगस्त को ही खरगौन (मध्य प्रदेश) के महेश्वर में एक बाप को अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार करके उसे गर्भवती करने और फिर उसकी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। नाबालिग लड़की तथा मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और हैवानियत जान कर सबकी रूह कांप गई। 17 अगस्त को नई दिल्ली में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ न केवल मारपीट की बल्कि उसके साथ बलात्कार भी कर डाला।
17 अगस्त को ही जालंधर (पंजाब) में गांव डल्ला के एक दम्पति ने अपनी 6 महीने की दोहती की हत्या कर दी। 18 अगस्त को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) जिले के चदेच गांव में नशे के आदी युवक पुष्प कुमार ने अपनी मां जयंती देवी पर पहले तो तेजधार हथियार से हमला किया और फिर गला घोंट कर उसे मार डाला। 19 अगस्त को बठिंडा (पंजाब) के गांव पक्का कलां में जगसीर सिंह नामक एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी जसप्रीत कौर पर ताबड़तोड़ 3 गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी।
19 अगस्त को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में मामूली कलह के दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी को गुस्से में अपनी 14 वर्षीय बहन की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। इसी प्रकार 21 अगस्त को पानीपत (हरियाणा) में अपने बड़े भाई को उसकी नशे की लत से परेशान छोटे भाई ने मार डाला। और उसी दिन नोएडा (उत्तर प्रदेश) में दहेज के लिए एक दहेज के लोभी व्यक्ति ने बेटे के सामने अपनी पत्नी को जिंदा जला दिया।
21 अगस्त को ही अगरतला (त्रिपुरा) में सुमित्रा नामक महिला ने किसी बात पर नाराज होकर अपने पति पर तेजाब फेंक कर उसे जला दिया। बीती 22 अगस्त को यूपी के अंबेडकरनगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पिता ने कुदाल से हमलाकर बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यूपी में ही 24 अगस्त को हैदराबाद (तेलंगाना) में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। मृतका के शरीर के कुछ टुकड़े आरोपी के मकान के अंदर बिखरे हुए पाए गए जबकि कुछ टुकड़े उसने एक नदी में फेंक दिए थे।
24 अगस्त को ही खरगौन (मध्य प्रदेश) में एक व्यक्ति ने अपनी नवविवाहित पत्नी के शरीर को कई जगह यह कह कर गर्म चाकू से दाग दिया कि वह सुंदर नहीं है।
पारिवारिक रिश्तों को तार-तार करने वाले मानव के पतन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती उक्त घटनाएं इस कटु तथ्य की ओर यह इशारा करती हैं कि आज हम अपने प्राचीन नैतिक मूल्यों से किस कदर अधोपतन के शिकार हो गए हैं और नशे की लत रील विवाहेतर अवैध संबन्ध और संपत्ति पर कब्जा करने की हनक में लोग रिश्ते-नाते भूलकर अपनों के खून से हाथ रंग रहे हैं।
(मनोज कुमार अग्रवाल-हिफी फीचर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button