हुण्डई की टक्सन का भारत में उत्पादन बंद

देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने अपने इंटरनल के ब्यूश इंजिन आईसीई मॉडल टक्सन का प्रोडक्शन भारत में बंद कर दिया है। यह एसयूवी कंपनी की प्रीमियम रेंज का हिस्सा थी, जिसकी कीमत 27.32 लाख रुपये से 33.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। अचानक टक्सन का बंद होना कार प्रेमियों के लिए चैंकाने वाली खबर है, क्योंकि यह सबसे सुरक्षित और तकनीकी रूप से एडवांस में से एक मानी जाती थी।कंपनी ने एक ऑफिशियल बयान में कहा कि हुंडई टक्सन को भारतीय बाजार में डिसकंटिन्यू कर दिया गया है। हालांकि हम अपने मौजूदा ग्राहकों को सर्विस और सपोर्ट देना जारी रखेंगे। कंपनी ने आगे कहा कि यह कदम उसके कस्टमर सेंट्रिक फिलॉसफी और प्रोग्रेस फॉर ह्यूमैनिटी ब्रांड विजन के अनुरूप है। जानकारी के मुताबिक, टक्सन की बिक्री पिछले कुछ महीनों से काफी कम थी। अप्रैल से अक्टूबर 2025 के बीच कंपनी सिर्फ 450 यूनिट्स ही बेच सकी। 25 लाख रुपये से ऊपर कीमत वाली 5-सीटर की मांग भारत में कम है, जबकि 7-सीटर मॉडल ज्यादा फेमस हैं। टक्सन को पूरी तरह से आयात कर चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाता था, जिससे इसकी कीमत और बढ़ गई।हाल ही में लागू जीएसटी दरों में कमी के बाद भी टक्सन को करीब 2.40 लाख रुपये तक सस्ता किया गया था, लेकिन बिक्री पर कोई खास असर नहीं पड़ा।



