फिल्मी

ऐश्वर्या व अनुष्का की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शूटिंग लखनऊ में हुई

साल 2016 में आई करण जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि दिल की गहराइयों में उतरने वाली इमोशनल दास्तां थी। इस फिल्म ने प्यार, दोस्ती और अधूरी मोहब्बत की उस टीस को पर्दे पर उतारा जिसे शब्दों में कहना मुश्किल है। रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान जैसे सितारों की शानदार स्टारकास्ट, प्रीतम का दिल छू लेने वाला म्यूजिक और करण जौहर का सेंसिटिव डायरेक्शन कृ इन सबने मिलकर इस फिल्म को एक आधुनिक रोमांटिक क्लासिक बना दिया। फिल्म की शूटिंग लंदन-पेरिस-लखनऊ में हुई थी और डायरेक्शन ने फिल्म को सिर्फ देखने योग्य नहीं बल्कि महसूस करने योग्य बना दिया। ऐ दिल है मुश्किल इस बात की क्लासिक मिसाल है कि हर कहानी में उजाला नहीं होताकृदोस्ती की सीमा और प्यार की चाह में उठते सवाल में इंसान फंसा हुआ महसूस करता है। फिल्म ने यह सवाल उठाया क्या हमेशा वही “जीत” है, जिसे हम प्यार मानते हैं?
इस कहानी में हर किरदार अधूरा है पर यही अधूरापन ही इस फिल्म की सबसे खूबसूरत बात है। जहां रणबीर का ‘आयान’ अपने एकतरफा प्यार में टूटकर गाता है, वहीं अनुष्का का ‘अलिजेह’ अपनी दोस्ती को मोहब्बत से ज्यादा अहमियत देती है और फिर ऐश्वर्या राय की सबा, जो रिश्तों को समझने के लिए एक परिपक्वता लेकर आती है- फिल्म का हर मोमेंट एक दिल को छू जाने वाला एहसास छोड़ता है।
साल 2016 में आई करण जौहर की इस फिल्म में प्यार, दोस्ती और शानदार म्यूजिक का संगम दिखा था। इस फिल्म में कुल 6 गाने हैं और सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं। फिल्म के सभी गानों ने दर्शकों पर जबरदस्त असर छोड़ा था। इस फिल्म का टाइटल ट्रैक और हार्ट ब्रेक एंथम ‘चन्ना मेरेया’ काफी पॉपुलर हुए थे। ये गाने आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। चन्ना मेरेया’ में अरिजीत की आवाज दिल के आर-पार चली गई थी। ये गाना हर टूटे दिल आशिक की आवाज बनी और आजतक ये हार्ट ब्रेक एंथम बनी हुई है। ‘चन्ना मेरेया’ में रणबीर कपूर के एक्सप्रेशन ने दिल जीत लिया था। बुल्लैया में शिल्पा-मिश्रा की आवाज ने जबरदस्त हलचल मचाई, द ब्रेकअप सांग ने पार्टी मूड में भी दर्द की एक हल्की लकीर छोड़ दी। ये ब्रेकअप एंथम बन गया था। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button