विश्व-लोक

2026 मध्यावधि चुनाव से पहले ट्रंप के लिए बजी खतरे की घंटी

अमेरिका के वर्जीनिया राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एबिगेल स्पैनबर्गर गवर्नर पद का चुनाव जीत गई हैं। एबिगेल ने रिपब्लिकन उम्मीदवार और लेफ्टिनेंट गवर्नर विंसम अर्ल सियर्स को हराया। एबिगेल की यह जीत पूरी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए संजीवनी मानी जा रही है, जो अभी तक ट्रंप के कार्यकाल में बैकफुट पर नजर आई है। अगले साल 2026 में अमेरिका में होने वाले
मध्यावधि चुनाव से पहले एबिगेल की यह जीत डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए बड़ी राहत है।
वर्जीनिया की गवर्नर पद का चुनाव जीतने वाली एबिगेल स्पैनबर्गर पहली महिला नेता हैं। एबिगेल रिपब्लिकन पार्टी के निवर्तमान गवर्नर ग्लेन यांगकिन की जगह लेंगी। चुनाव प्रचार के दौरान स्पैनबर्गर ने ट्रंप की नीतियों पर सीधे हमला बोला और आर्थिक मुद्दों पर अपना प्रचार फोकस किया, जिसका उन्हें फायदा मिला। यह एक ऐसी नीति है, जो अगले साल होने वाले मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी के लिए आदर्श साबित हो सकती है। एबिगेल ने ट्रंप के संघीय सरकार के खर्च में कटौती के फैसले, कर्मचारियों को नौकरी से निकालने, शटडाउन और लाखों कर्मचारियों पर इसके नकारात्मक असर की तीखी आलोचना की।
एबिगेल को डेमोक्रेट के मूल समर्थकों के साथ ही स्विंग मतदाताओं का भी साथ मिला। अर्ल सियर्स भी अगर चुनाव जीततें तो इतिहास रचतीं, क्योंकि वे ऐसा करने वाली पहली अश्वेत महिला होतीं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अर्ल सियर्स के लिए प्रचार नहीं किया, उन्होंने सियर्स को अपना समर्थन जरूर दिया, लेकिन वे सक्रिय तौर पर वर्जीनिया में गवर्नर पद के लिए प्रचार नहीं कर सके।
इसका रिपब्लिकन पार्टी को नुकसान हुआ। मध्यावधि चुनाव कांग्रेस में पार्टियों के नियंत्रण तय करेंगे। मध्यावधि चुनाव से ही तय होगा कि ट्रंप आगे भी कांग्रेस में अपना दबदबा बना पाएंगे या नहीं। एबिगेल स्पैनबर्गर के निजी जीवन की बात करें तो वे सीआईए की पूर्व केस अफसर रही हैं और उनकी तीन बेटियां हैं। एबिगेल के पति एक इंजीनियर हैं और विभिन्न टेक कंपनियों में प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button