अशिता ने कचरे से खड़ा किया करोड़ों का विजनेस

दिल्ली की रहने वाली एक साधारण सी लड़की अशिता सिंघल ने अपने दम पर करोड़ों रुपये का फैशन ब्रांड खड़ा किया है, जिसका नाम पैवंद स्टूडियो प्रा. लि. है। यह ब्रांड टेक्सटाइल कचरे से कपड़े बनाता है। इस कंपनी का टर्नओवर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
अशिता ने साल 2018 में 20 लाख रुपये के निवेश के साथ पैवंद स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी डिजाइनर, ब्रांडों और संगठनों से टेक्सटाइल वेस्ट को लेती है और फिर हथकरघा बुनाई, हाथ की कढ़ाई और पैचवर्क जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करके नए डिजाइनर कपड़े बनाती है। यह कपड़े फैशन डिजाइनर, इंटीरियर डेकोरेटर और होटल अलग-अलग उद्देश्यों से इस्तेमाल करते हैं। अभी तक उस ब्रांड ने 50,000 मीटर से अधिक पुनरुत्पादित कपड़े बेचे हैं। इससे वेस्ट तो कम होता ही है साथ में पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव भी नहीं पड़ता है। शुरूआत में अशिता को परिवार का समर्थन नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे परिवार ने भी अशिता का साथ दिया। अशिता ने नोएडा में 2000 वर्ग फीट में स्टूडियो से शुरुआत की थी। आज उनका स्टूडियो 7000 वर्ग फीट में फैला हुआ है। इसमें 12 हथकरघा और 35 कर्मचारी हैं। अशिता का 80 प्रतिशत कारोबार बी2बी है। अशिता बी3सी पर भी काम करती है।