सेलिना के मेजर भाई यूएई में हिरासत में, कोर्ट से मांगी मदद

सेलिना जेटली एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो सालों से भारत माता की सेवा कर रहा है। अभिनेत्री के पिता विक्रम कुमार जेटली सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत रह चुके हैं और उनके नाना, कर्नल एरिक फ्रांसिस भी भारतीय सेना में राजपूताना राइफल्स में सेवारत थे। यही नहीं, सेलिना के भाई विक्रांत कुमार जेटली भी भारतीय सेना में मेजर के पद पर रह चुके हैं, जो इन दिनों यूएई में मुश्किल में फंसे हैं। विक्रांत को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए सेलिना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दिल्ली हाई कोर्ट में 3 नवम्बर को एक्ट्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई और भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की मदद के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी।
सेलिना ने कोर्ट को दी जानकारी में बताया कि उनके भाई विक्रांत 2016 से यूएई में रह रहे हैं और कथित तौर पर उन्हें नेशनल सिक्योरिटी रीजन के चलते 2024 में हिरासत में लिया गया था। सुनवाई के दौरान दिल्ली हाई कोर्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह यूएई में विक्रांत को प्रभावी कानून प्रतिनिधित्व प्रदान कराएं। एक्ट्रेस ने अपनी याचिका में भाई के लिए यूएई में कानूनी रिप्रेजेंटेटिव का अनुरोध किया है।सेलिना जेटली ने कोर्ट की सुनवाई के बाद एक लंबा-चैड़ा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस केस से संबंधित जानकारी फैंस के साथ साझा की। एक्ट्रेस के अनुसार, उनके भाई एमएटीआईटीआई ग्रुप में कार्यरत थे, जो ट्रेडिंग, रिस्क मैनेजमेंट और कंसल्टिंग सेवाओं में शामिल है। एक्ट्रेस के अनुसार, उनके भाई को पिछले साल सितंबर से किडनैप करके हिरासत में रखा गया है और उनके परिवार को अब तक विक्रांत की स्थिति या फिर कानूनी स्थिति की कोई जानकारी नहीं है, जबकि परिवार की ओर से एक साल से भारतीय दूतावास और वाणिज्य दूतावास को इससे अवगत कराया जा रहा है।सेलिना ने सुनवाई के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोर्ट के निर्देश की सराहना की और इसे आशा की किरण बताया है। (हिफी)



