लेटलतीफी के चलते कनाडा में माधुरी हुईं ट्रोल

माधुरी दीक्षित 90 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से रही हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरीत, मुस्कान और ग्रेसफुल डांस के लिए आज तक मशहूर हैं। लेकिन, इस वक्त माधुरी दीक्षित ट्रोल्स के निशाने पर हैं। माधुरी को अपने एक शो के चलते फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में कनाडा में माधुरी का एक फैन मीट और ग्रीट टूर था, जिसके अंतर्गत टोरंटो में उनका शो था और यहां एक्ट्रेस ने अपने फैंस को खूब इंतजार कराया। शो में माधुरी 3 घंटे देरी से पहुंचीं, जिसके चलते फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वीडियो शेयर करते एक्ट्रेस की फैन ने अपना गु्स्सा जाहिर किया और टेक्स्ट ओवरले के साथ लिखा, मैं अगर आपको कोई सलाह दे सकती हूं तो वो ये दूंगी, कि आप माधुरी दीक्षित के शो में ना जाएं और अपने पैसे बचाएं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने दावा किया कि माधुरी के शो का समय टिकट पर 7.30 बजे का दिया गया था, लेकिन अभिनेत्री वहां 10 बजे के बाद पहुंचीं। माधुरी के शो में देरी से पहुंचने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना गुस्सा जाहिर किया। किसी ने इसे समय की बर्बादी बताया तो किसी ने ये तक कह दिया कि ये उनकी जिंदगी का अब तक का सबसे बेकार शो था। देरी से नाराज फैंस लगातार सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मुझे नहीं पता ये माधुरी की गलती थी या फिर ऑर्गेनाइजर्स की, लेकिन इतनी देरी से शो का शुरू होना ऑडियंस का समय बर्बाद करना है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर मिल रहे बैकलैश के बीच कुछ लोग माधुरी का बचाव करते भी नजर आए। एक ने लिखा, माधुरी हमेशा की तरह ग्रेसफुल परफॉर्म कर रही थीं! (हिफी)



