फिल्मी

बिरयानी चावल विवाद में फंसे मलयाली अभिनेता दुलकर सलमान

मलयाली सिनेमा के चहेते सितारे दुलकर सलमान पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। केरल के पठानमथिट्टा कंज्यूमर डिस्प्यूट्स रिड्रेसल कमीशन ने उन्हें नोटिस जारी कर 3 दिसंबर को पर्सनली हाजिर होने का आदेश दिया है। मामला है ‘रोज ब्रांड बिरयानी राइस’ से जुड़ा, जहां दुलकर इस ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं। पिटीशन में 5 लाख रुपये का मुआवजा, चावल की कीमत 10,250 रुपये और कोर्ट कॉस्ट की मांग की गई है। कमीशन ने इस मामले में सभी तीनों आरोपियों को 3 दिसंबर को आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है, ताकि उनकी तरफ से जवाब दर्ज कराया जा सके।दरअसल, एक कैटरिंग फर्म मालिक की शिकायत पर ये कार्रवाई हुई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस चावल से बनी बिरयानी खाने से शादी समारोह के मेहमानों को फूड पॉइजनिंग हो गई। दुलकर को तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है, क्योंकि उनकी विज्ञापनों ने कथित तौर पर उपभोक्ता को धोखे में डाला।
शिकायतकर्ता पी.एन. जयराजन पठानमथिट्टा के रहने वाले बताया जा रहा हैं, जो एक स्थानीय कैटरिंग बिजनेस चलाते हैं। जयराजन की शिकायत है कि उन्होंने एक शादी समारोह के लिए रोज ब्रांड के बिरयानी चावल का 50 किलो का एक बैग खरीदा। चावल की कीमत मात्र 10,250 रुपये थी, लेकिन बैग पर पैकिंग डेट या एक्सपायरी डेट का जिक्र तक नहीं था। इससे उत्पाद की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। जयराजन के मुताबिक, इस चावल से बनी बिरयानी परोसने के बाद कई मेहमान बीमार पड़ गए। उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी शिकायतें सामने आईं। इससे न सिर्फ लोगों के मेडिकल का खर्च बढ़ा, बल्कि जयराजन की फर्म की साख पर बट्टा लगा। कई शादी के कार्यक्रमों ने उसके साथ होने वाले ऑर्डर भी रद्द कर दिए हैं। (हिफी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button