नानी की ‘द पैराडाइज’ में हुई सोनाली कुलकर्णी की एंट्री

फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में अभिनेत्री सोनाली कुलकर्णी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाली फिल्म में नानी की मां की भूमिका में दिखाई देंगी, और उनका किरदार भारतीय सिनेमा के सबसे सशक्त महिला पात्रों में गिना जाएगा। सूत्रों का कहना है कि उनका रोल आज के समय की शिवगामी जैसा प्रभावशाली होगा। फिल्म का रॉ स्टेटमेंट वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्य किरदार की मां अपने बेटे को वेश्या का बेटा कहती है। इस एक संवाद से ही उनके किरदार की तीव्रता और भावनात्मक गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है। सोनाली कुलकर्णी का पोस्टर इस भावनात्मक और ताकतवर चरित्र को और मजबूती देता है। श्रीकांत ओडेला अपनी डिटेलिंग और वास्तविकता से जुड़ी कहानी कहने की शैली के लिए जाने जाते हैं। नन्नाकु प्रेमथो और रंगस्थलम जैसी फिल्मों में सुकुमार के असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अनुभव लेने के बाद उन्होंने दसरा से निर्देशन की शुरुआत की थी। वह फिल्म न केवल आलोचकों द्वारा सराही गई, बल्कि 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करते हुए नानी के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई। द पैराडाइज उनके इस सफलता के सफर को आगे बढ़ाने वाली फिल्म मानी जा रही है। (हिफी)



