तेलुगु फिल्म मित्र मंडली अब ओटीटीपर

तेलुगु फिल्म ‘मित्र मंडली’ अब ओटीटी पर एक नए रूप में वापसी कर चुकी है। प्रियदर्शी के नेतृत्व में बनी यह फिल्म अब 6 नवंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि मेकर्स ने इसे ओटीटी रिलीज से पहले पूरी तरह से री-एडिट किया है, ताकि दर्शकों को एक नई और मजेदार कहानी का अनुभव मिल सके। थिएटर रिलीज के वक्त मित्र मंडली के लिए उम्मीदें आसमान पर थीं। फिल्म के निर्माता बन्नी वास ने इसे अपनी बैनर फिल्म के तौर पर बड़े जोश के साथ पेश किया था और दावा किया था कि यह जाती रत्नाल जैसी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। प्रचार और चर्चा इतनी थी कि दर्शकों में भी एक अलग उत्सुकता थी। लेकिन रिलीज के बाद फिल्म की किस्मत ने साथ नहीं दिया। दीपावली के आसपास रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही और उस सीजन में आई अन्य फिल्मों की तुलना में आखिरी पायदान पर पहुंच गई। अब जब थिएटर का शोर थम चुका है, मेकर्स ने दर्शकों को फिर से लुभाने की रणनीति बनाई है। कहा जा रहा है कि फिल्म को कई हिस्सों में काट-छांट कर दुबारा एडिट किया गया है। यानी वो सीन जो दर्शकों को लंबा या नीरस लग रहा था, अब शायद हट चुके हैं। सोशल मीडिया पर खुद फिल्म के लीड एक्टर प्रियदर्शी ने मजाकिया अंदाज में लिखा- अब जो आप देखने वाले हैं, वो एक ब्रांड न्यू वर्जन है, इस बार और भी शार्प, और भी मजेदार। (हिफी)



