अल्लू व नयनिका के प्रेम बंधन को नहीं रोक पाया समुद्री तूफान

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त खुशियों की लहर है। अभिनेता अल्लू सिरीश और उनकी गर्लफ्रेंड नयनिका रेड्डी ने आखिरकार सगाई कर ली है। फैंस और चाहने वाले बधाई संदेश भेज रहे हैं और साथ ही इस नई फिल्मी जोड़ी को बेस्ट और परफेक्ट बता रहे हैं। दोनों एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं। उनके चारों ओर परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त मौजूद थे, जो ताली बजाकर और खुशियां मनाकर इस पल को और भी यादगार बना रहे थे। सिरीश ने इस खास मौके पर पारंपरिक सफेद शेरवानी पहनी, जबकि नयनिका रेड्डी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनके ज्वेलरी और मुस्कान ने लुक को और भी निखार दिया। सिरीश ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मैं आखिरकार और खुशी-खुशी अपने जीवन के प्यार, नयनिका से सगाई कर रहा हूं!
बीते दिन यानी 31 अक्टूबर को दोनों की आउटडोर एंगेजमेंट होनी थी, लेकिन चक्रवात मोन्था के कारण इस वेन्यू को बदलना पड़ा। अल्लू सिरीश ने एक पोस्ट में लिखा था, एक सर्द भरी आउटडोर सगाई का प्लान किया था, पर ये मौसम, लगता है भगवान का कुछ और प्लान है। इस कैप्शन के साथ उन्होंने बिखरे हुए वेन्यू की झलक साझा की थी। इसे देख लोगों को लगा कि उनकी सगाई टल गई, लेकिन स्टार कपल ने आखिरकार निर्धारित दिन पर सगाई कर ली है।अल्लू सिरीश ने इससे पहले ही अपने प्रशंसकों को इस खबर के लिए तैयार कर दिया था। अपने दादा, दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की जयंती पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा था, मैं 31 अक्टूबर को ही नयनिका से सगाई करूंगा। (हिफी)



