देश छोड़ विदेश बसना चाहती थी अर्शी खान

अर्शी खान ने एक जानी मानी भारतीय मॉडल और इंडियन सेलिब्रिटी हैं। उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था जहां से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी। इसके बाद वो बिग बॉस 14 में बतौर चलैंजर कंटेंडर भी नजर आई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि बिग बॉस कैसे उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
एक्ट्रेस ने बताया कि वो मुंबई लगभग छोड़ने ही वाली थीं जब उनके पास बिग बॉस का ऑफर आया था। एक्ट्रेस ने कहा कि वो दुबई में शादी के बाद सेटल होने वाली थीं। इसके बाद बिग बॉस के मेकर्स की तरफ से उन्हें कॉल आया। उस वक्त अर्शी के अकाउंट में मात्र 8 हजार रुपये थे।
अर्शी ने बताया कि वो हमेशा से मॉडलिंग करना चाहती थीं और सलमान से मिलना चाहती थीं। लेकिन उनके पापा इसके लिए राजी नहीं हो रहे थे। जब उन्हें लगा कि मैं बहुत ज्यादा सीरियस हूं तो वो किसी तरह से मान गए। अर्शी ने कहा,’मैं मुंबई आई और कुछ लोगों से मिलीं। चंट तो मैं थी ही इसलिए काम भी निकाल लिया। मैंने दो सालों में ब्यूटी पेजेंट, मॉडलिंग और कुछ गारमेंट शूट्स किए। अर्शी के कुछ वीडियोज साल 2017 में वायरल हुए थे। वो शुरू से ही रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती थीं लेकिन कभी मौका नहीं मिला। इस बीच उन्होंने कुछ लोगों को 5-10 हजार रुपये भी दिए जो कहते थे कि वो उन्हें मदद करेंगे। हालांकि जब असलियत में कॉल आया तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ। (हिफी)