देश

नगर निकायों में रिक्त 1,339 पदों पर होगी जल्द भती

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार नगर निकायों में रिक्त पदों को भरने को लेकर तैयारी कर रही है । निकायों में विभिन्न संवर्ग के रिक्त 1,339 पदों पर नियुक्ति के लिए जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इनमें से 920 पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। शेष 419 पदों को पदोन्नति से भरा जाना है। इनमें राजस्व, अभियंत्रण , लिपिक, लेखा, ऑडिट, उद्यान, स्वास्थ्य और पशु कल्याण संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी के पद हैं।

इस भी पढ़े-विशेषाधिकार समिति ने अधीर रंजन चौधरी को 30 अगस्त को किया तलब

अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी

मुख्य सचिव ने सितंबर तक पदोन्नति कोटे के सभी पदों को भरने का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर नगर विकास विभाग के स्तर पर विभाग में रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू की गई है। पहले चरण में सिर्फ पदोन्नति कोटे की पदों को भरने की कार्यवाही होगी।

इसके बाद सीधी भर्ती वाले पदों को भरने के लिए प्रस्ताव आयोगों को भेजा जाएगा। समूह क व ख के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उप्र लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जबकि समूह ग के रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव उप्र राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजा जाएगा ।

नगर विकास विभाग के एक उच्चाधिकारी के मुताबिक कुछ पदों पर भर्ती का प्रस्ताव शासन स्तर पर और कुछ पदों के लिए स्थानीय निकाय के स्तर पर प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। पहले इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। वहां से अनुमति मिलने पर इसे संबंधित भर्ती आयोगों को भेजा जाएगा।

इस भी पढ़े-कप्तानी में किसी तरह के नए प्रयोग नहीं करूंगा: मिशेल मार्श

सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करा दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button