देश

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी किया अपने मताधिकार का उपयोग

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लोकसभा चुनाव में आज अजमेर में अपने मताधिकार का उपयोग किया। देवनानी ने अजमेर में फायसागर रोड के नजदीक नरसिंहपुरा स्थित रामदास स्कूल के मतदान केन्द्र पर मतदान किया । बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये राष्ट्रहित, राज्यहित और जनहित में मतदान किया है। आम मतदाता भी इसी दृष्टि से मतदान करेगा, जिससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
उन्होंने बताया कि सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह है और मतदाता कतारों में खड़े होकर मतदान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि मतदाताओं में 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार कराने का मकसद है और इसमें सब मिलकर सफल होंगे। प्रारम्भ में एक-दो केन्द्र पर मतदान व्यवधान के सवाल पर देवनानी ने बताया कि वार्ड 12, वार्ड 24 तथा बोरोज में व्यवधान को जिला निर्वाचन अधिकारी की जानकारी में लाने के बाद ठीक किया गया है। उन्हें उम्मीद है कि दिन भर में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और पहले चरण की तुलना में आज चल रहे मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। इसी बूथ पर पहली बार मतदान करने आई युवा मतदाता आशिका दवे को प्रमाणपत्र भी दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button